General Category

NAVALDE KUAN,AMRIT KOOP,KILAPARIKSHITGARH नवलदे कुंआ / अमृत कूप, किला-परीक्षितगढ़,मेरठ.NAVALDE KUAN,AMRIT KOOP,KILA PARIKSHITGARH,MEERUT

NAVALDE KUAN,AMRIT KOOP,KILAPARIKSHITGARH नवलदे कुंआ / अमृत कूप, किला-परीक्षितगढ़,मेरठ.NAVALDE KUAN,AMRIT KOOP,KILA PARIKSHITGARH,MEERUT

नवलदे कुंआ / अमृत कूप, किला-परीक्षितगढ़,मेरठ. यहाँ पर एक नवलदे नामक कुंआ भी है जिसे अमृत कूप नाम से भी जाना जाता है। इस कूप के पानी में त्वचा रोगों को ठीक करने की शमता मानी जाती है। इसके पीछे की कथा बहुत ही रोमांचक है। सर्पराज वासुकी को बताया गया कि उसकी बेटी, नवलदे, उसके लिए दुर्भाग्य लेकर आएगी। इस कारण उसने अपनी बेटी को बंदी बना लिया। सर्पराज कुष्ठरोग से पीड़ित थे, जब नवलदे एक कुएं का पानी उनके लिए लायी तब उससे नहाने के बाद वासुकी की कुष्टरोग की पीड़ा बिलकुल ही खत्म हो गयी। इस कुएं को आज नवलदे कुएं के नाम से जाना जाता है और स्थानीय लोगों की धारणा है की इसके पानी से कुष्ठरोग खत्म हो जाता है। लेकिन आज इस कुएं की हालत भी काफी ख़राब हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0